मुजफ्फरनगर । आगामी विधानसभा उप-निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में आने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रुकने/ठहरने के लिए चिन्हित किये गये स्थानों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में होने वाले विधानसभा उप-निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 15 कम्पनी आवंटित की गयी है। दिनांक 21.11.2022 से केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल का जनपद में आगमन हो जाएगा, इसी के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में जवानों के रुकने के लिए विभिन्न कॉलेजों/विद्यालयों का चयन किया गया है जिससे बाहर से आने वाले फोर्स को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके तथा किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी न हो। आज दिनांक 16.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए चिन्हित किये गये एस एफ डीएवी कॉलेज (थानाक्षेत्र मन्सूरपुर में स्थित) का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महोदय द्वारा विद्यालय में शौचालय, स्नान गृह, भोजनालय व गैस, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा जहां-जहां कुछ कमियां पायी गयी है उन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें