मुजफ्फरनगर । दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा हुआ। जिसमें अनियंत्रित कैंटर ब्रेजा कार पलट गया। जिसमें कार सवार एक 2 वर्षीय बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 बड़ा हादसा हो गया। जिसमें अनियंत्रित कैंटर ब्रेजा कार पर पलट गया। जिसमें कार सवार एक 2 वर्षीय बच्ची सहित लगभग 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए बराबर में चल रही अल्टो कार भी क्षतिग्रस्त हुई ऑल्टो कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर लंबा जाम लग गया।
माल से लदा एक कैंटर शनिवार रात में हरिद्वार की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव रथेडी बाईपास के पास अचानक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को लांघ कर दिल्ली से देहरादून जाने वाले मार्ग पर पलट गया.
इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही कार कैंटर से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए. सूचना पर पहुंची मंडी कोतवाली पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
हादसे में गौतमबुद्धनगर निवासी 28 वर्षीय आशीष अवस्थी और उनकी पत्नी 26 वर्षीय नूपुर अवस्थी के साथ ही उसके भाई दीपक अवस्थी की 2 वर्षीय बेटी काशमी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दीपक अवस्थी और उनकी पत्नी रतना त्रिपाठी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. दोनों परिवार मूल रूप से रिवा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर की गोरीनिशा कॉलोनी में रहते हैं
हादसे के बाद कैंटर के चालक और हेल्पर फरार हो गए. इस वजह से हाइवे पर जाम लग गया. एसपी यातायात कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें