मंगलवार, 15 नवंबर 2022

गरीब सिख बच्चे को स्कूल ने वापस न लिया तो 17 नवम्बर से स्कूल के बाहर सामूहिक जनता धरना: मनीष चौधरी



होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा बच्चे को स्कूल से निकाले जाने के मामले ने तूल पकडा

अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी बच्चे को स्कूल में नहीं लिया जा रहा है वापस

प्रमुख समाजसेवी ने स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन को 16 नवम्बर तक कार्यवाही करने का दिया समय


मुजफ्फरनगर। विगत दिनों स्कूल परिसर से बाहर छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिसिया कार्यवाही के साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौता पत्र देने एवं जिलाधिकारी, एसएसपी तथा अन्य अधिकारियों से अपील करने के बावजूद भी होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा एक छात्र को स्कूल में लेने तथा दूसरे गरीब सिख छात्र को स्कूल से बाहर कर दिये जाने की समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हो पाया है। स्कूल न जा पाने के कारण गरीब सिख छात्र का भविष्य अंधकारमय हो गया है, जिस कारण बच्चे के साथ-साथ उसके माता-पिता काफी तनाव भरा जीवन जी रहे हैं। 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले स्कूल के छात्रों के बीच स्कूल परिसर से बाहर विवाद हो गया था। इस सम्बन्ध में नई मंडी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद दोनों छात्रों के बीच समझौता हो गया था, जिसका लिखित में समझौता भी स्कूल में दाखिल करा दिया गया था। इसके बावजूद भी स्कूल ने एक छात्र को तो स्कूल आने की अनुमति दे दी थी, जबकि कक्षा 9-सी के दूसरे गरीब सिख छात्र हर्षदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह को स्कूल से बाहर कर दिया गया था। ढाई माह से स्कूल न जा पाने के कारण गरीब सिख छात्र का जीवन अंधकारमय हो गया है, जिसके चलते उसके माता-पिता भी तनावभरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मनीष चौधरी ने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की अपील की थी, किन्तु आज तक छात्र छात्र हर्षदीप सिंह को स्कूल ने वापस नहीं लिया है। मनीष चौधरी ने कहा कि छात्र हर्षदीप सिंह को वापस स्कूल में लेने के लिये उन्होंने स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन को कल शाम 3 बजे तक का समय दिया है, यदि स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन इस सम्बन्ध में कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो 17 नवम्बर से होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल के बाहर ही सडक पर सामूहिक जनता धरना दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि यह मामूला गरीब छात्र से जुडा है, इसलिए इसको हल्के में नहीं लिया जायेगा। छात्र की माता ने बताया कि वे आज स्कूल की प्रधानाचार्या व अन्य जिम्मेदार स्टाफ से मिलने के लिये स्कूल पहुंची, किन्तु स्कूल की प्रधानाचार्या एवं अन्य स्टाफ ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद वे निराश होकर वापस लौट आई। छात्र की माता ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन पंजाब में चल रहे सिख और ईसाईयों के विवाद की रंजिश रखते हुए उनके बेटे के भविष्य से खिलवाड कर रहा है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा के.पी. चौधरी, भरतवीर प्रधान, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, नवीन कश्यप, मुन्नू कश्यप,कुलदीप त्यागी और छात्र हर्षदीप सिंह की माता व समाजसेवी टीम के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...