शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

आगामी दिनों में होने वाले खाटू मेले से पहले बदलेगी व्यवस्था, 16 लाइनों से होगा बाबा का दीदार


 सीकर/खाटूश्याम ज़ी। राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में तीन महीने पहले हुए हादसे से प्रशासन ने बड़ा सबक लिया है। अगले साल भरने वाले बाबा श्याम के लक्खी मेले से चार महीने पहले ही इस बार जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। खाटूश्यामजी के भक्तों की राह सुगम करने को लेकर जिला कलक्टर अमित यादव व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने गुरुवार को बैठक ली। बैठक में कलक्टर ने कहा कि मेले से पहले व्यवस्थाओं को अपग्रेड करना होगा, जिससे देश-दुनिया के भक्तों को राहत मिल सके। कलक्टर ने दिसम्बर के आखिर तक मंदिर विस्तार का काम भी पूरा करने के निर्देश दिए हंै। मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन की पहल पर शुक्रवार से ही काम शुरू करने की बात कही है। ऐसे में आगामी दिनों में मंदिर के पट कुछ दिनों के लिए बंद हो सकते हैं। हालांकि मंदिर कमेटी का कहना है कि मंदिर के पट बंद करने को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा, जिससे भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

जिला कलक्टर ने पिछले दिनों बाबा श्याम के जन्मदिन के मौके पर तीन दिन तक भक्तों का सैलाब रहा। ऐसे में मेले में इस बार पिछले साल से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

ऐसे होगी भक्तों की राह आसान...

1. 75 फीट का होगा प्रवेश द्वार, 16 लाइनों से दर्शन

बैठक में मंदिर कमेटी ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान को मंदिर के प्रवेश द्वार को 75 फीट कर टिनसेड लगाने और दर्शनों की सीधी 16 लाइन बनाने के निर्देश दिए गए। वहीं लामियां तिराहे पर बने लखदातार मैदान पर टिनसेड लगाकर स्थाई जिगजैग बनाने मुख्य स्थानों पर सुलभ शौचालय बनाने के फैसलों पर मुहर लगी।

मंदिर बंद करने से पहले सूचना जारी करेगी कमेटी

श्री श्याम मंदिर में दर्शन की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कमेटी एक कार्य योजना तैयार कर रही है। कमेटी कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि कार्य योजना को क्रियान्विति दी जानी है। इसके लिए कुछ समय अवधि के लिए मंदिर के पट दर्शन के लिए बंद किए जाएंगे। मगर इससे पहले मंदिर प्रन्यास की वेबसाइट व मीडिया के माध्यम से सूचना जारी कर दी जाएगी। जिससे श्याम भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...