मुजफ्फरनगर । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मुजफ्फरनगर प्रवास के दौरान लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने उनसे मुलाकात की और उद्योगों की समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की।
कुश पुरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर, (उत्तर प्रदेश) का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और NCR क्षेत्र में लागू होने वाले पर्यावरण नियमों के कारण यहां के उद्योग खतरे में पड़ गए हैं उन्होंने उप मुख्यमंत्री को आगे बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रमुख औद्योगिक नगरों को NCR से बाहर करने का प्रस्ताव NCR बोर्ड को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उसी की तर्ज पर मुजफ्फरनगर को भी NCR क्षेत्र से बाहर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयास करना चाहिए। कुश पुरी ने मुजफ्फरनगर को NCR क्षेत्र से बाहर करने के लिए लघु उद्योग प्रकोष्ठ के माध्यम से एक पत्र माननीय उप मुख्यमंत्री को सौंपा।
इस दौरान राज्य मंत्री कौशल विकास श्री कपिल देव अग्रवाल, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर, मीनू पेपर मिल्स से अजय कपूर व मनीष कपूर आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें