सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक h

 




मुजफ्फरनगर । डा ० संजीव कुमार बालियान राज्य मंत्री , भारत सरकार मत्यस्य पशुपालन डेयरी मंत्रालय , भारत सरकार की अध्यक्षता में " दिशा " जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक दिनांक 10 अक्टूबर , 2022 को विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई , जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत वीरपाल निर्वाल, विधायक विक्रम सिंह सैनी, विधान परिषद सदस्या वन्दना वर्मा , जिलाधिकारी , जिले के प्रमुखगण , नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अध्यक्ष द्वारा  नामित सदस्यों के साथ - साथ जनपद के समस्त विभागों के अधिकारीगण द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया । बैठक का संचालन अध्यक्ष की अनुमति से परियोजना निदेशक , जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा किया गया । बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी कार्यक्रम ( मनरेगा ) , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , उ ० प्र ० कौशल विकास मिशन , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम ( एन ० एस ० ए ० पी ० ) प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) , स्वच्छ भारत मिशन ( नगरीय ) , स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) , राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन ( एन ० आडीडब्लूपी ० ) अटल मिशन फोर रेज्यूवेन्शन एण्ड अरबन ट्रासफोर्मेशन ( एएमआरयूटी ) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ( डी ० डी ० यू ० जी ० जे ० याई ० ) प्रधानमंत्री फसल बीमा य मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना , डिजिटल इंडिया लैंड रिकोई मार्डनाईजेशन प्रोग्राम ( एन ० आर ० एल ० एम ० पी ० ) . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सर्व शिक्षा अभियान ( एसएसए ) का संक्षिप्त विवरण ) / मिड - डे - मिल , समेकित बाल विकास स्कीम ( आईसीडीएस ) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना / राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम , प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना , ई - राष्ट्रीय कृषि बाजार ( ईएनएएम ) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की अद्यतन प्रगति पटल पर रखी गयी , जिस पर मंत्री द्वारा बिजली विभाग , जिला पंचायत राज अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये गये । जिलाधिकारी द्वारा अन्त में अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का अमूल्य समय निकालकर एवं अपने अमूल्य सुझाव बैठक में रखने हेतु आभार व्यक्त किया गया । साथ ही उपस्थित जनपद के समस्त अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता एवं समय से पूर्ण करने के कठोर निर्देश दिये गये । परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मुजफ्फरनगर । 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...