मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल छात्रों के मुददे जैसे बढी फीस, छात्रसंघ का चुनाव उठाता रहा है और भविष्य मे भी छात्रों के मुददे को प्राथमिकता पर उठाता रहेगा। रालोद छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय ने सिंचाई विभाग के डाकबंगले पर आयोजित प्रेसवार्ता मे पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि लोकदल चाहता है कि छात्रसंघ के चुनाव बहाल किए जाएं। जिससे छात्रों के मुददे प्राथमिकता से उठ सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अग्निवीर भर्ती के खिलाफ है। परन्तु जो छात्र अग्निवीर भर्ती मे प्रतिभाग करने आ रहे है। उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था रालोद जिला कार्यालय पर निशुल्क की जा रही है। उन्होने पत्रकारों को बताया कि वे रालोद छात्रसभा के विस्तार के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरे पर हैं। जिनमें वर्तमान मे मेरठ,मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत आदि मे जायेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश मे छात्रों का बढी हुई फीस को लेकर धरना चल रहा है।
राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा मांग करती है कि इस बढी हुई फीस को तुरंत माफ किया जाए। प्रदेश की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा चाहती है कि नेता आरएसएस से राजनीति मे आएं। जबकि रालोद चाहता है कि अधिक से अधिक छात्र राजनीति मे आए ताकि वो जमीनी मुददे उठा सकें। अमन पाण्डेय ने कहा कि जब दिल्ली और राजस्थान मे छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं तो उत्तर प्रदेश मे क्यों नही। हमारा दल छात्रों के भविष्य की चिन्ता करता है तथा रालोद छात्र सभा द्वारा छात्रों के भविष्य हेतु लडाई जारी रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, सार्थक लाटियान, प्रशान्त क्षेत्रिय अध्यक्ष रूहेल खंड आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें