मुज़फ्फरनगर। नियमों को ताक पर रखते हुए बिना टेंडर के काम कराने और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सीडीओ ने कार्रवाई करते हुए चरथावल और सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। दोनों ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ सीडीओ ने डीडीओ मत्स्यनाथ और डीपीआरओ विभाग के द्वारा जांच करायी गई।
ब्लाक स्तर से होने वाले विकास कार्यों में नियमों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य कराने के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। पिछले दिनों सीडीओ को चरथावल और सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली। जांच के दौरान कुलदीप कुमार कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। उधर सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी अरूण कुमार के द्वारा भी निमयों को ताक पर रखते हुए विकास कार्य कराए गए है। दोनो ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जांच रिपोर्ट मिलने पर सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप और अरूण कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
दोनों ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए विकास कार्य कराए गए है। जांच में दौरान चरथावल ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप कुमार के द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाए गए है। वहीं सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी अरूण कुमार के द्वारा शकुन्तला नामक महिला का फर्जी प्रमाण पत्र बनाया गया है। दोनों ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।-संदीप भागिया, सीडीओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें