रविवार, 16 अक्तूबर 2022

चुनाव लड़ने के लिए फिजिकल, मेडिकल और चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य किया जाए।


मुजफ्फरनगर । राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित किसान मजदूर अधिकारी महारैली में ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि खेती में खर्च बढ़ गया। सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है। पिछले 75 साल में किसान को देश में कोई सम्मान नहीं मिला। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान पिस रहा है। नेता और नौकरशाह खुद को किसान के बेटे बताते हैं, लेकिन उनके भलाई के लिए कदम नहीं उठाते। 

उन्होंने मांग रखी कि 2024 के चुनाव में जितने नेता चुनाव लड़ेंगे, उनके लिए फिजिकल, मेडिकल और चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य किया जाए। सरकार को चेताया कि अपना घमंड छोड़ दें। किसानों से आह्वान किया कि सरकार की गलत नीतियों को मानना छोड़ दें और अपने हक में आवाज उठाएं। युवाओं और किसानों की लड़ाई लड़नी होगी। पंचायत में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मांगपत्र सौंपा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...