सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

त्योहारों पर योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व प्रशासन को दी कड़ी हिदायत



मुजफ्फरनगर।  कचहरी परिसर स्थित कलेक्ट्रेट कंपाउंड के एनआईसी रूम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेश के आला अधिकारियों को शासन की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी अपने यहां सीएचसी व पीएचसी केंद्रों को बेहतर सुविधाओं से युक्त करें, साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी डॉक्टरों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इमरजेंसी के चिकित्सक अपने यहां किसी का कोई इलाज नहीं करना चाहते उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के चिकित्सक अपने यहां से मरीजों को किसी तरह रेफर करना चाहते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे चिकित्सकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि वह काम करना सुनिश्चित करें

खाली सीएचसी पीएचसी पर डॉक्टर तैनात किए जाए,मरीजो को एमरजेंसी से रेफर ना किया जाए सबका नाम पता रजिस्टर में अंकित करे, बाढ़ से बचने को मोटरबोट नाव आदि की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करे बाढ़ से आमजन को बचाव के लिए पूरी तरह तैयारी करे सड़को के गड्ढे त्यौहार से पहले 5 दिन के अंदर भरवाये आदि बहुत सी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए वही बैठक में कमिश्नर मेरठ सेल्वा कुमारी जे अधीनस्थों के साथ मौजूद रही।

वही मुज़फ्फरनगर एनआईसी  में डीएम चंद्रभूषन सिंह एसएसपी विनीत जायसवाल, एडीएम प्रसासन नरेन्द्र बहादुर सिंह सीडीओ संदीप भागिया सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार,डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह सहित प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...