मुजफ्फरनगर । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा अपील की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनता से यातायात नियमों के पालन हेतु की गयी अपील को रिकॉर्ड कर मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा मुख्य चौराहों, बाज़ारों, गली/मोहल्लों/ग्राम व मुख्य स्थानों पर पुलिस वाहनों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम , थाने चौकियों व नगर पालिका/पंचायत के स्थायी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरुक किया जा रहा है जिससे जनपदवासी बतायी गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक हो तथा अपने एवं अपने परिजनों को किसी भी अनहोनी सड़क दुर्घटना से बचा सके । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गई अपील रिकार्डिंग के माध्यम से जारी की गयी जो इस प्रकार है :-
"कृपया सभी यातायात नियमो का पालन करें, दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये ,बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करे, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये । मालवाहक वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली,डाला, डंफर आदि को सवारी हेतु इस्तेमाल बिल्कुल न करें । यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी ज़ुर्माने का प्रावधान है। आप सभी से अपील है, कृपया सभी यातायत नियमो का पालन करे तथा अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखे। याद रखे, आपकी जरा सी असावधानी आपके लिये जानलेवा साबित हो सकती है, धन्यवाद।
मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा की गई अपील को निरन्तर चौराहों, बाजार, गली/मोहल्लों/ग्राम व मुख्य स्थानों पर पुलिस वाहनों में चलाया जा रहा है जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें