गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

भाजपा के निकाय चुनाव प्रत्याशियों को टटोलने का काम तेज



मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक नगर निकाय चुनाव द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल जी, लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री उ०प्र० एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद प्रभारी श्री बृजेश सिंह जी व चेयरमैन राज्य निर्माण सहकारी संघ लि० उ०प्र० एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद प्रभारी श्री सूर्य प्रकाश पाल जी को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार डॉ0 संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० कपिल देव अग्रवाल, डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव संयोजक अशोक कंसल मंच पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रभारी श्री बृजेश सिंह जी नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की और बताया कि सभी 20 अक्टूबर 2022 तक निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट प्राप्त कर निकाय में आने वाले सभी मण्डलो पर निरिक्षण हेतु भेजने का कार्य करें। विशेष मतदाता अभियान में पार्टी के प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर पुरानी मतदाता सूची को लेकर घर-घर जाना है। सभी मण्डल प्रभारी व अध्यक्ष शक्तिकेन्द्र के संयोजक व प्रभारी के साथ 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वार्डो की बैठक सम्पन्न कराए। दिनांक 7 से 12 नवम्बर तक घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत मतदाता सूची के साथ घर-घर जाकर नई / छुटी हुई वोटो के फार्म भरवाकर मतदाता सूची में दर्ज कराने का कार्य करें।

चेयरमैन पैक्सफैड सूर्य प्रकाश पाल जी ने बताया कि चुनाव की इच्छा व्यक्त करने वाले सभी कार्यकर्ता अपने-अपने वार्डो में सम्पर्क अभियान करें, अधिक से अधिक वोट बनवाये व सम्पर्क अभियान में जुट जाये। सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ता की सूची बनाकर बैठक करें, सभी की बात सुने आपसी मन-मुटाव व टकराव न हो ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी बताया कि बूथ स्तर की पहली बैठक में नये जोडने वाले मतदाताओ के नामो की सूची बनाना व परिवर्धन फार्म वितरण करना है, निकाय स्तर पर यह तय करना है कि प्रत्येक परिवार का वोट एक ही कलस्टर में रखा जाये, वार्डो की बैठक कर बूथो के अनुसार पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य करना है, प्रत्येक पन्ना प्रमुख बूथ समिति की बैठक कर अपने-अपने मजबूत कर आगामी चुनाव में मेरा बूथ सबसे मंत्र के साथ अपने बूथ को जीताने का कार्य करें ।

उन्होने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे आगामी अभियानो के बारे में बताया कि सभी को 22 से 25 अक्टूबर तक दीपावली मिलन का कार्यक्रम करना है, इसी कडी में दीपावली की पूर्व संध्या पर निकायो में कमल का फूल बनाकर दीप प्रज्वलित करना है। 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के उपलक्ष में सभी बूथों पर मनाई जाएगी जिसके अंतगर्त सेवा कार्य, मैराथन दौड, रन फार यूनिटी, चिकित्सालयो व दलीत बस्तीयो में जाकर सेवा कार्य करने है ।

6 दिसंबर को डॉo बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी निकायो में बाबा साहब की मूर्तियों की सफाई और माल्यार्पण करना है निकायो की सभी बस्तीयो में स्वच्छता अभियान भी चलाना है।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सभी उपस्थित सभी मण्डल एवं प्रभारी अपने-अपने मण्डलो बैठक करें व निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बूथो की बैठक तय करें और जनपद की सभी निकायों को जीताने के कार्य में जुट जाये ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री / जिला मतदाता प्रमुख विजय सैनी, जिला महामंत्री / जिला मुख्यालय प्रमुख रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष / जिला बूथ प्रबंधन प्रमुख रोहताश पाल, जिला मंत्री / जिला सह संयोजक निकाय चुनाव सचिन सिंघल, जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ दीपक नारंग, जिला सह संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ गोपाल मित्तल, दीपक वर्मा, नगर पालिका मतदाता प्रमुख धर्मेन्द्र तायल, नगर पालिका बूथ प्रबंधन प्रमुख जितेन्द्र कुच्छल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, जिला संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, मण्डल प्रभारी महेशा चौधरी, राजकुमार छाबडा, यशवीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, हरेन्द्रपाल, महेश सैनी, संजय चौधरी, डॉ० जयकुमार, मण्डल महामंत्री नंदकिशोर पाल आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...