रविवार, 9 अक्तूबर 2022

वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर । भारतीय पेंशनर्स मंच संबद्ध, भारत पेंशनर्स समाज एवम् सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी (रजि0), के सामूहिक सौजन्य से राष्ट्रीय अमृतकाल महोत्सव बेला वर्ष में 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स एवम् वरिष्ठ सीनियर सिटीजन का सम्मान समारोह आज गांधी कालोनी बारात घर, पचैण्डा रोड, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। इस समारोह में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के उपरान्त दीप प्रज्वलित चुन्नी लाल, जनार्दन शर्मा, सेवानिवृत प्रवर अधीक्षक डाक, हंसराज माही सेवानिवृत्त सहायक निदेशक रेलवे, अमिताभ श्रीवास्तव सचिव, आयकर कर्मचारी महासंघ, सुधीर शर्मा, प्रमोद कुमार अरोरा उपाध्यक्ष  अनिल सोबती सचिव, सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी (रजि०) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन शर्मा, सेवानिवृत्त एस०एस०पी० डाक विभाग द्वारा की गई। मुख्य अतिथि एस0के0 शर्मा, सेवानिवृत्त, आयकर विभाग, विजेन्द्र प्रवर अधीक्षक, डाकघर, राधेश्याम शर्मा, अधीक्षक रेलवे डाक सेवा व्यवस्था, सहारनपुर एवं  राहुल शर्मा, सेवानिवृत्त, एस०एस०पी० डाक रहे। अमिताभ श्रीवास्तव, सचिव आयकर कर्मचारी महासंघ, मुजफ्फरनगर परिक्षेत्र के द्वारा पेंशनर मंच के माध्यम से सरकार से मुख्य तीन सूत्रीय मांग की गई जिसमें वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मियों के लिये पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल किये जाने, 18 माह के बकाया महंगाई भत्ते की मांग एवं मुजफ्फरनगर जिले में CGHS Dispensary/Wellness Center खुलवाये जाने की मांग की. इन तीन मांगो का सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वागत किया हंसराज माही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत पेंशनर्स समाज द्वारा पेंशनर्स की राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं को भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत करते हुए समाधान कराने का सभी पेंशनर्स को आश्वासन दिया। ठाकुर इन्द्रजीत सिंह, सेवानिवृत्त, उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा उ0प्र0 परिवहन निगम से सेवानिवृत्त साथियों को उत्तर प्रदेश के अन्य सरकारी उपक्रमों की भांति सुविधायें दिये जाने की मांग सरकार से की। 75 वर्ष की आयु को पूरी कर चुके सभी पेशनर्स साथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने वाले पेशनर्स साथियों में आयकर विभाग से एस0के0 गुप्ता.  एस०सी० वार्ष्णेय, भगवान दास, डाक विभाग से हरिदेव गुप्ता,  विश्वम्भर नाथ, जय सिंह, कवलजीत रान्याल, खुर्शीद आलम, कुबेर चन्द्र अग्रवाल, माधोराम गर्ग,राजेश्वर प्रसाद शर्मा, सीनियर सीटिजन वेलफेयर सोसायटी (रजि0) सेअमर लाल धमीजा, चुन्नी लाल सुनेजा, देवी सिंह वर्मा, जगदीश लाल वाधवा, बलदेव राज वाधवा, खैराती लाल. राजकुमार मलिक, सूरत सिंह वर्मा, सीताराम शर्मा आदि प्रमुख रहे। डाक विभाग, रेलवे आयकर विभाग एवं राज्य सरकार के अन्य विभागों के पेशनर्स साथियों ने मंच से अपने-अपने विभाग से पेशनर्स साथियों से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण किये जाने की मांग को अत्यन्त मजबूती से रखा। भारतीय पेंशनर्स मंच के महासचिव  हरिमोहन शर्मा ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के पेंशनर्स की समस्याओं को संकलित कर ज्ञापन के मा यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार से समाधान कराने हेतु आश्वासन दिया। केन्द्र एवं राज्य सरकार से अनुमानित 200 सेवानिवृत्त साथियों ने इस सम्मान समारोह में उत्साहपूर्वक सहभागिता की कार्यक्रम में अमिताभ श्रीवास्तव इनकमटैक्स इंस्पेक्टर व सुधीर कुमार इनकमटैक्स इंस्पेक्टर ने मंच संचालन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...