मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आज जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेन्टर के तत्वााधान में संचालित ”स्वच्छता अभियान स्पेशल कैंपेन 2.0“ के अर्न्तगत 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जाने है जिसके अर्न्तगत आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओं तथा अन्य विभाग के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है जिसके लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा निरन्तर रुप से कार्य कराया जा रहा है वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर फलदार एवं छायादार पौधे जैसे-अशोक, आंवला, फाईकस, गुडहल, गुलाब, गेन्दा, करी पत्ता इत्यादि का पौधारोपण किया जा रहा है जो कि निकट भविष्य में आम जन-मानस को अत्याधिक लाभ देगा एवं पर्यावरण के हित में लाभकारी होगा।
जनपद स्तर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र गौतम एवं राजीव कुमार, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, श्रीमति पूजा नरुला, प्रबन्धक, वन स्टॉप सेन्टर‚ बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति नीना त्यागी‚ आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल एवं सोनिया सिंघल तथा जिला प्रोेबेशन कार्यालय के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें