श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में उमड रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
मुजफ्फरनगर, 3 अक्टूबर। रामायण देखने से जहां हमारे अन्दर संस्कार उत्पन्न होते हैं, वहीं भगवान श्रीराम के चरित्र से हमें छोटे और बडों का सम्मान करने की सीख मिलती है। रामायण का प्रत्येक पात्र हमें कुछ न कुछ सिखाता है, जिनसे हमें अवश्य ज्ञान लेना चाहिए।
उक्त उद्गार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति गौरव स्वरूप ने व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, अनिल गोयल, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रिक आदि ने श्री रामलीला का शुभारम्भ भगवान श्री गणेश की आरती पूजन व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन ने कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसमें क्षेत्रवासियों का सहयोग एवं जनता का अपार प्यार हमें मिल रहा है। पटेलनगर में आयोजित की जा रही श्रीरामलीला में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड नजर आ रही है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए प्रमुख समजसेवी मनीष चौधरी ने श्री रामलीला में विभिन्न पात्र निभा रहे युवाओं की जमकर प्रशंसा की और कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला सभी रामलीलाओं में नम्बर वन स्थान प्राप्त कर रही है। पटेलनगर रामलीला में आज राजा बाली व राजा सुग्रीव का युद्ध मंचन हुआ, वहीं श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी ने रावण की लंका भी दहन की। इसके अलावा विभिन्न लीलाओं का मंचन देखकर दर्शक रोमांचित हो गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप का श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर समिति की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ ही पटका पहनाकर स्वागत किया गया। रामलीला मंचन के दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, श्री आदर्श रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, अनिल गोयल, विशेष गर्ग, पंकज शर्मा, विजय मित्तल आदि देर रात्रि तक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें