बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

ऐसे करेंगी करवा चौथ पूजा तो पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं


करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं।इस बार 13 अक्टूबर को देशभर की महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रख रही हैं कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवाचौथ व्रत किया जाता हैं इस दिन अन्न और जल का त्याग करके रात में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोला जाता हैं और सबसे पहले पति के हाथों से ही जल ग्रहण किया जाता हैं कहते हैं कि पति की लंबी आयु की पूजा के लिए करवा माता की आरती और मंत्रों का जाप करना बेहद जरूरी हैं इससे करवा माता प्रसन्न हो जाती हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भी करती हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं करवा माता की आरती और मंत्र, तो आइए जानते हैं।

करवाचौथ का मंत्र—

करवाचौथ पर शिव परिवार के साथ चंद्रमा का पूजन किया जाता हैं इसके साथ ही पति की लंबी आयु के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।


श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः


श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः


शिव का मंत्र – ॐ नमः शिवाय


पार्वतीजी का मंत्र – ॐ शिवायै नमः


स्वामी कार्तिकेय का मंत्र – ॐ षण्मुखाय नमः

चंद्रमा का पूजन मंत्र – ॐ सोमाय नमः


‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’


‘नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।’


करवा माता की संपूर्ण आरती—


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।


सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।


यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।


दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।


गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे,

ऊँ जय करवा मइया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...