मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशो का पालन करने के लिए आरटीओ देवमणि भारतीय के नेतृत्व में सड़क पर उतरे संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी मिश्रा ने चेकिंग अभियान चलाया।
कानपुर हादसे के बाद परिवहन विभाग की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और छोटे हाथी व माल ढोने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमे ऐसे वाहनों पर सख्ती बरती जा रही हैं जो सवारी लेकर सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली व माल वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के चालान व सीज की प्रक्रिया भी एआरटीओ आर पी मिश्रा के द्वारा की जा रही हैं जिससे कि होने वाले हादसों में जीवन बचाया जा सकें।
आरटीओ देवमणि भारतीय के नेतृत्व में एआरटीओ आर पी मिश्रा अपने अधीनस्थों को साथ लेकर मुज़फ्फरनगर व सहारनपुर में जबरदस्त अभियान चलाए हुए हैं और आज भी मुज़फ्फरनगर सहारनपुर हाईवे व मुज़फ्फरनगर रुड़की हाईवे आदि क्षेत्रों में पहुंचकर सवारी ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॅालियों व छोटे हाथी की रोककर चेकिंग की चेकिंग के दौरान छोटे हाथी में माल वाहन सवारी ले जाते हुए मिले।ऐसे माल वाहन छोटे हाथी में सवारियां ढोने पर एआरटीओ मिश्रा ने कार्रवाई की तथा वाहन स्वामियों को समझाया भी गया और चालान प्रकिया करते हुए लगभग 6 चालान भी काटे तथा वही ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए दो चालान भी किये व ओवरलोड में तीन वाहन बंद कर कार्यवाही अमल में लाई।तथा वही एआरटीओ आर पी मिश्रा ने वाहन स्वामियों को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों को पालन करेंगे तो दीर्घायु रहेंगे,जीवन अनमोल है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ हमें स्वयं इस जीवन को रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना बल्कि दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें