बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर महाराज  ने मुजफ्फरनगर में रखी गुरुकुल विद्यालय की नीव

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरी में गुरुकुल विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में गुरुकुल की नींव रखने के लिए अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर महाराज पहुँचे। जहाँ उन्होंने गुरुकुल विद्यालय की नींव रखी और गुरुकुल विद्यालय को भविष्य की जरूरत बताया और मदरसे के सर्वे का विरोध करने वाले AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी को खरी खरी सुनाई।

अंतराष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दीपांकर महाराज ने बताया कि भविष्य के लिए गुरुकुल तैयार किए जा रहे है। अब से एक डेढ़ साल पहले हम लोगों ने बेहट में एक गुरुकुल की नींव रखी थी और आज रतनपुरी में इसकी नींव रखी गई है। अब विद्यालय में बच्चों को संस्कृत की शिक्षा दीक्षा संस्कार प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहली से लेकर सातवीं कक्षा तक की पुस्तक के अंदर भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को बिरमन कहा जाता है। हम लोगों को बांटा ना जाए इसलिए आधारशिला गुरुकुल के निर्माण की रख रहे हैं ताकि आने वाली नस्लें भारत में प्रणाम वह परिणाम को जीवित रख पाएं। उन्होंने मदरसे के सर्वे पर कहा कि सर्वे का विरोध करने वाले ओवैसी बंधु हैं। ओवैसी खुद उस वीआईपी स्कूल में पढ़ते हैं जिसमें जगन मोहन रेड्डी पढ़ते है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सत्य नडेला पढ़ते हैं शांतनु नारायण उडीपी के पढ़ते हैं। मतलब खुद पढ़ो वीआईपी में बच्चे पढ़े मदरसे में। मदरसों व गुरुकुल में अंतर समझाते हुए कहा कि गुरुकुल में राष्ट्र के लिए समर्पित होना सिखाया जाता है जबकि मदरसों में पता नहीं लगने दिया जा रहा है कि सिखाया क्या जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...