मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर दो वारदातों का किया खुलासा माल बरामद किया है।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 05 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार। चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण। कब्जे से चोरी की गयी 10 बिजली की मोटर सहित अन्य माल, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। आज थाना नई मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता में यह खुलासा किया गया मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव व प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.10.2022 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 05 शातिर चोर अभियुक्तगण को जौली रोड विलासपुर से आगे बन्द पडे कोल्हू के सामने से गिरफ्तार करते हुए चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये माल सहित 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू व घटना में प्रयुक्त गाड़ी फिएट लिनिया बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों ने पूछताछ मे बताया कि उनके द्वारा दिनांक 15.09.2022 की रात्रि को सुप्रिम पैकेजिग सोल्यूशन फैक्ट्री से 3000 हजार रूपये व एक मौबाईल फोन व 12 बिजली की मोटर, 01 स्क्रू कसने व खोलने की मशीन चोरी की गयी थी तथा दिनांक 03.10.2022 की रात्रि को सुरेन्द्र नगर कूकडा से निर्माणधीन मकान से 01 छोटा पाईप , 03 बैल्डिंग मसीन की कायल तांबे की, 03 बंडल खुले तार राजधानी कंपनी, 05 कुँडी , 01 शिकंजा लकडी कसने वाला , 02 पासनर स्टील, 15 कब्जे छोटे स्टील , 01 बडा कब्जा स्टील , 02 कटिंग टूल स्टील ,01 पत्थर काटने वाली कटिंग मशीन की चोरी की घटनाओं को कारित किया गया था। उपरोक्त दोनो घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः-*
*1.* संदीप पुत्र सिंह राम निवासी मंसूरपुर थाना मंसूरपुर, हाल पता हरिपुरम कूकडा थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर।
*2.* दाऊद पुत्र हातिम निवासी शेरनगर थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर।
*3.* वाजिद पुत्र जमील निवासी धन्धेडा थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर।
*4.* कामिल पुत्र मौ0 साबू निवासी शहीद चौक लोहिया बाजार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*5.* उजैफा पुत्र शाहिद निवासी दक्षिणी खालापार थाना को0नगर मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
➡️09 बिजली मोटर (भिन्न-भिन्न हॉर्स पावर की), 01 बिजली मोटर आधा हार्स पावर (खुली हुई)।
➡️01 बडा स्क्रू कसने व खोलने की मशीन।
*(उपरोक्त बरामदगी मु0अ0सं0 515/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित है।)*
➡️01 छोटा पाईप , 03 अदद बैल्डिंग मसीन की कायल तांबे की।
➡️03 बंडल खुले तार राजधानी कंपनी, 01 शिकंजा लकडी कसने वाला।
➡️05 कुँडी, 02 पासनर स्टील, 15 कब्जे छोटे स्टील, 01 बडा कब्जा स्टील।
➡️02 कटिंग टूल स्टील, 01 पत्थर काटने वाली कटिंग मशीन।
*(उपरोक्त बरामदगी मु0अ0सं0 560/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित है)*
➡️01 तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कार0 315 बोर व 01 चाकू।
➡️01 फिएट लिनिया कार नं0 HR 26 BH 0248 (घटना में प्रयुक्त)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें