मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

एसएसपी विनीत जायसवाल ने देखी लंका दहन की लीला



मुजफ्फरनगर । नई मंडी रामलीला में रावण हनुमान संवाद व लंका दहन को देखने पहुंचे एस.एस.पी. विनीत जायसवाल ने कलाकारों की सराहना की। 

 नई मंडी रामलीला में हो रही लीला के दसवें दिन अतिथि के रूप में आए एसएसपी विनीत जयसवाल एसपी सिटी विजयवर्गीय सीएफओ रामाशंकर तिवारी सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने लीला का आनंद लिया। इससे पूर्व  अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी एवं उद्यमी रघुराज गर्ग नरेंद्र गोयल अमित बिंदल भाजपा नेता कुश पुरी राजेश गोयल ने ठाकुर जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात लीला का मंचन वृंदावन से आई मंडली श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों ने किया जिसमें भगवान राम वह रामा दल के द्वारा हनुमान जी को सीता माता का पता लगाने के लिए समुद्र पार करने के लिए उनको उनकी शक्ति याद दिलाई। शक्ति याद आते ही हनुमान जी समुंदर पार करके लंका में पहुंचे जहां उनकी भेंट अशोक वाटिका में माता सीता से हुई उन्होंने माता सीता से कहा कि मैं रामदूत हनुमान हूं जब सीता माता ने उनको नहीं पहचाना तो उन्होंने सीता माता को राम जी के द्वारा निशानी के तौर पर दी गई मुद्रिका दिखाई। सीता माता ने उनको पहचान लिया। हनुमान जी ने आज्ञा लेकर फल खाने की इच्छा जाहिर की तथा वह फल खाने लगे अपने वानर स्वभाव के कारण उन्होंने कुछ फल खाए व बाकी फल तोड़फोड़ कर दिए। जब रावण को पता चला उन्होंने अपने पुत्र मेघनाथ को भेज कर हनुमान को ब्रमास्त से बंधक बना लिया तथा रावण के दरबार में पेश किया। रावण ने सजा के तौर पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी हनुमान जी ने अपनी आग लगी। पूछते पूरी लंका को जला दिया। 


 कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भारतिया राजीव अग्रवाल ब्रज गोपाल छारिया डॉ प्रदीप जैन संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विदित गुप्ता मनोज मोदी राजेश गोयल उपेंद्र मित्तल कुलदीप शर्मा रवि गोयल शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...