सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

आठवीं बार भारत केसरी बनी मुजफ्फरनगर की शान दिव्या काकरान


मुजफ्फरनगर। जनपद की शान अंतरराष्ट्रीय एवं अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान ने मीरजापुर में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभा का लोहा मनाते हुए हरियाणा की पहलवान को चित कर भारत केसरी का खिताब जीता। यह खिताब वह सात बार अपने नाम कर चुकी हैं। उनके भाई ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन वह सेमीफाइनल में प्रतिद्वंद्वी से हारकर बाहर हो गए। दिव्या की जीत से गांव पुरबालियान समेत स्वजन ने खुशी जताई। 

मीरजापुर जनपद के कछुआ शहर में राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। यहां पर राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के बीच 7 से 9 अक्टूबर तक कुश्ती कराई गई। रविवार को दिव्या व उनके भाई दीपक काकरान ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। दिव्या की पहली कुश्ती कछुआ की पहलवान ज्योति से हुई, जिसमें बाई मिला। इसके बाद दूसरी कुश्ती हरियाणा के सोनीपत की वर्षा से हुई। दिव्या उसे पटखनी देकर फाइनल में पहुंची। यहां हरियाणा की पहलवान सृष्टि से उनका मुकाबला हुआ। दिव्या ने 10-0 के बड़े अंतर से चित कर भारत केसरी का अवार्ड अपने नाम किया। साथ ही एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता। उनके भाई दीपक काकरान सेमीफाइनल में यूपी के जोंटी से हार गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...