मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग ने बुकमैन इंडिया मुजफ्फरनगर के साथ उद्योग संस्थान साझेदारी के तहत सहमति पत्र (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर किए। इस एम0ओ0यू0 का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कैरियर परामर्श, नौकरी के अवसरों के लिए प्रशिक्षण, परियोजना सलाह और इण्टर्नशिप में मदद करने के अलावा पूर्णकालिक रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है। ललित कला विभाग द्वारा बुकमैन इंडिया के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इण्टर्नशिप का आयोजन भी किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के डिजाईनिंग में ज्ञानवर्धन हेतु रहा। इस इण्टर्नशिप का कार्यभार बुकमैन इंडिया के प्रमुख डिजाईनर आलोक मित्तल के निर्देशन में चल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बारे में विस्तार से बताया एवं उन कम्पनियों में छात्र-छात्राएं कैसे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए भी मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर व्यवहारिक ज्ञान के अभाव में दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है। आज का विद्यार्थी भविष्य में भावी डिजाईनर के रूप में समाज और विश्व को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी भूमिका को निभाने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इण्टर्नशिप के मॉड्यूल्स विद्यार्थी के अपने व्यवसाय से परिचित होते हैं। जहां उन्हें वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है। विद्यार्थी सीधे तौर पर पुस्तकीय ज्ञान से जुड़ा होता है। जिसके कारण उसे कम्पनी में होने वाले डिजाईनिंग शिक्षा का ज्ञान नहीं हो पाता। इसलिए इण्टर्नशिप के द्वारा उसे शिक्षण, सह-शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा उसे समाज व समुदाय से जोड़ने का अवसर मिलता है। जिससे विद्यार्थी की अन्तःदृष्टि का विकास होता है। इसलिए विद्यार्थी के भविष्य के लिए इण्टर्नशिप आवश्यक हो गई है।
संस्था के संस्थापक चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज मुजफ्फरनगर, डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से छात्र-छात्रओं को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्म विश्वास उत्पन्न करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा एवं ललित कला विभाग द्वारा आयोजित इण्टर्नशिप की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की इण्टर्नशिप के माध्यम से छात्र-छात्राओं का तकनीकि ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्म विश्वास में भी वृद्धि होती है। विद्यार्थियों को आजकल के डिजाइनिंग आधारित युग में निरन्तर अपडेट रहने की आवश्यकता है और इसमें इण्टर्नशिप की अहम भूमिका है।
विभागाध्यक्षा रूपल मलिक ने कहा कि प्रमुख डिजाईनर श्री आलोक मित्तल द्वारा दी जाने वाली इण्टर्नशिप छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका अनुसरण करके छात्र-छात्राएं आने वाले समय में एक बेहतर भविष्य तलाश कर सकते हैं।
इस छात्र प्रशिक्षण के अन्तर्गत ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने कहा कि आज के औद्योगिककरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं के मन मेे अपने भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी एवं व्यवहारिक ज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हमारे संस्थान में समय-समय पर विद्यार्थियों के भविष्य के लिए ऐसे प्रशिक्षण कराते रहना चाहिए। विद्यार्थी आगे चलकर मात्र एक डिग्री के आधीन न रहे बल्कि व्यवसायिक रूप से भावी डिजाईनर बनने की दिशा में अग्रसर हो।
तत्पश्चात श्रीराम कॉलेज, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने साझेदारी के तहत सहमति पत्र एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर के लिए बुकमैन इंडिया के संस्थापक संदीप गुप्ता एवं तरूण गुप्ता और उनके पिता निदेशक रमेश चन्द्र गुप्ता तथा प्रमुख डिजाईनर आलोक मित्तल का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें