मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्या वक्ता ज्योति हॉस्पिटल, मुज़फ्फरनगर के मालिक और न्यूरोसर्जन लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ० सिद्दार्थ गुप्ता रहे। श्रीराम कॉलेज में ऐसे स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित कराये जाते हैं जिससे कि महाविद्यालय की सभी संकायों में मौजूद अध्यापको का स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। इसी क्रम में इस अतिथि व्याख्यान का आयोजन कराया गया जिसका मुख्य विषय मूत्राशय पथरी के भ्रम और तथ्य रहा। पथरी के बारे में लोगों को काफी भ्रम हैं जिनको डॉक्टर सिद्धार्थ गुप्ता ने दूर किया।
कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि स्टोन होने पर नशीली चीज़ें जैसे बियर और शराब पीने से वह ठीक हो जाता है लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सिद्धार्थ ने इस भ्रम से पर्दा उठाते हुए इसे नकार दिया। उन्होंने बताया कि यह बिलकुल अवधारणा है जो लोगो ने फैलाई हुई है। नशीली चीज़ो से सिर्फ स्वास्थ्य ख़राब होता है। उन्होंने अपने लेक्चर में पुरे विस्तार से इस बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने इस बीमारी के कारणों से लेकर लक्षण तक सब पर प्रकाश डाला क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि हमे समस्या होती है लेकिन हमे पता नहीं होता। डॉ० सिद्धार्थ ने इस बीमारी के लक्षण भी बताये। इसके इलाज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बीमारी यदि प्रारम्भिक चरण में होगी तो नियमित आहार से ही ठीक हो जाएगी लेकिन अगर यह बीमारी बढ़ जाती है तो फिर इसका एकमात्र इलाज केवल ऑपरेशन ही है। उन्होंने उचित आहार लेने के बारे में भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताये।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने कहा की हमे डॉ० सिदार्थ की बातों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आजकल अधिकतर युवाओ में स्टोन की समस्या देखने को मिलती है जो बाद में जाकर बहुत तकलीफ देती है इसलिए जरुरी है कि हम अभी से अपने आप को इतना सुरक्षित और तैयार कर लें कि हमे ये बीमारी ना हो और अगर किसी कारणवश हो भी जाए तो हम इसका इलाज भी आसानी से करा लें।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के सभी अध्यापक मौजूद रहे और उन्होंने डॉ० सिद्वार्थ का धन्यवाद् देते हुए यह आश्वासन दिया कि वह इस तरह की बीमारी को लेकर सचेत रहेंगे जिससे कि एक स्वस्थ और सुखद जीवन व्यतीत कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें