रविवार, 16 अक्तूबर 2022

श्रीराम कॉलज मे विवि मानक दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के व्यापार प्रबंधन विभाग व भारत मानक ब्यूरो द्वारा सम्मिलित रूप से विश्व मानक दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों में बाजार से खरीदी गयी वस्तुओं के प्रति जागरूक करना हैं। अतः इस दो दिवसीय कार्यक्रम मे एक दिवसीय प्रशिक्षण और एक दिवसीय घर-घर जागरूकता अभियान शामिल है। कार्यक्रम प्रथम दिवस छात्रों कों बी.आई.एस. (ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैंर्ड) के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से भुवनेश त्यागी जी ने छात्रों कें साथ बी.आई.एस. (ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैंर्ड) के विषय मे पूर्ण जानकारी साझा की, जिसमे बताया गया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत मे राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। पहले इसका नाम भारतीय मानक संस्थान था, जिसकी स्थापना 1946 मे हुई थी। अतः इसके बाद रोहित राय एस.पी.ओ. ने बताया कि इस कार्यक्रम को किस तरह सुचारू रूप से करना है। अतः यह भी बताया गया कि घर घर जाकर किस तरह से लोगो को जागरूक करना है और एक लक्ष्य भी निर्धारित किया गया। यह भी बताया गया कि किस तरह से घर घर जाकर लोगों को आई.एस.आई और हॉल मार्क की जानकारी देनी है। वस्तु की गुणवत्ता का इससे क्या सम्बंध है और बताया गया कि हमारा उद्देश्य लोगो को असली वस्तुओं के प्रयोग करने को लेकर प्रोत्साहन देना है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेेरणा मित्तल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होनें इस कार्यक्रम के महत्व का भी वर्णन किया व लोगो को मानकों के विषय मे सूचना के अभाव और उनको जागरूक करने के लिए बच्चों का प्रोत्साहन किया।

इसके बाद प्रबंधन खंड के डीन पंकज कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को बहुत प्रभावित करतेे है और निरन्तर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों और समाज में जागरूकता तथा अच्छे सम्बंध स्थापित करने मे बहुत सहायक है, अतः लगातार ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

अंत में व्यापार प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने बच्चों में ऊर्जा का संचार किया और इसके महत्व का वर्णन किया। उन्होनें विद्यार्थियों को बताया कि इस कार्यक्रम को बडे ध्यान और जिम्मेदारी से सफल बनायें क्योकि आज के दौर मे नकली वस्तुओं का प्रचलन बहुत ज्यादा है और इसको रोकना बहुत जरूरी है। इस दौरान छात्र बहुत उत्साहित दिखें।

अंत में छात्रों कों टोली बनाकर उनको हरी झंडी दिखाकर घर घर जागरूकता कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया और कम से कम 3000 घरो मे जागरूकता अभियान चलाने का आहवान किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापार प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता विकास कुमार ने किया।

इस अवसर पर व्यापार प्रबंधन विभाग के प्रवक्तागण पंकज कौशिक, अंकुश रावल, श्रुति धीमान, शिवानी शर्मा, हंशिका जैन, हिमांशु वर्मा, पूजा पाल, निशी ठाकुर, अमिषा गर्ग, प्राक्षी त्यागी, सागर शुक्ला, मुद्रा मित्तल, विशाखा शर्मा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...