मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

बुढ़ाना में भी अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश


मुजफ्फरनगर । बुढाना पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को बंद पड़ी फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ तथा पटाखा बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद की गयी। 

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है ।

प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे पास जो पटाखे बनाने का लाईसेन्स था उसकी वैधता अवधि समाप्त हो च़ुकी है, मैने लाईसेन्स के नवीनीकरण हेतु प्रार्थना पत्र दिया हुआ है लेकिन अभी तक लाईसेन्स का नवीकरण नही हो सका है। दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत मै बिना लाईसेन्स के पटाखे बनाकर लाभ अर्जित करना चाहता था। चांद मौहम्मद पुत्र आश मौहम्मद निवासी मौ0 दरबार कस्बा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। 

उनके पास अर्ध निर्मित अनार बम 16 बण्डल ( प्रत्येक बण्डल में 80 पीस) कुल 1280 पीस, पूर्ण निर्मित अनार 395 पीस, खाली अनार बम  12 बण्डल ( प्रत्येक में 80 पीस) कुल 960 पीस, 135 किलोग्राम गत्ता(विभिन्न साइज), 1.2किलोग्राम कागज पाईप, 07 किलोग्राम रैपर, नाल से छोडे जाने वाले आतिश वाजी गोले 250 पीस अनार व बम में प्रयुक्त होने वाली बत्ती 10 बण्डल ( प्रत्येक में 150 पीस) कुल 1500  बत्ती, एक कट्टे में रखा बारुद (अनार व बम में प्रयोग होने वाला पाउड़र), पटाखे बनाने के उकरण में अनार व पटाखो को ठोकने की लोहे की छोटी-2 अलग तरह छोटी-2 रोड तथा 05 लकड़ी के विभिन्न सेप व साईज बरामद किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...