शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर में व्यापारी से लूट के एक करोड़ सहित बदमाश गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का 48 घण्टों में किया सफल अनावरण । 05 अभियुक्त गिरफ्तार। लूटे गए 01 करोड़ 01 लाख 40 हजार रुपये, 02 तमंचा मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल व मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं। 

अवगत कराना है कि दिनांक 05.10.2022 को वादी श्री अर्पित जग्गा पुत्र असचरज लाल जग्गा निवासी म0न0-700 लेन नं0-08 गाँधी कालौनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने घर से अंसारी रोड स्थित दुकान पर जा रहे थे तो रास्ते में 02 बाइकों पर सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा उनपर हमला किया तथा रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल  द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एसओजी एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम गठित की गयी थी।


अनावरण हेतु गठित की गयी टीमों के अथक परिश्रम एवं प्रयासोपरांत आज दिनांक 08.10.2022 को थाना कोतवाली नगर एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घटना में शामिल 04 लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 करोड़ 01 लाख 40 हजार रुपये नकद, 02 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप व मोटरसाइकिल तथा लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल R15 बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर लूट में सहयोगी 01 अन्य अभियुक्त शुभम को शाहपुर बुढाना चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता –*

*1.* सुहैल पुत्र दिलशाद निवासी म0न0 54 जसवन्तपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।

*2.* दानिश पुत्र शौकीन निवासी म0न0 127 जसवन्तपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।

*3.* कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।

*4.* अक्षित कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी ग्राम लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।

*5.* शुभम पुत्र सोहनवीर निवासी लच्छेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।


*फरार अभियुक्तगण के नाम-*

*1.* विकास पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। 

*2.* उजैफा पुत्र जान मौहम्मद निवासी रहमतनगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।



*गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-* 

*1.* मु0अ0सं0-287/21 धारा-379/411 भादवि0 थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।

*2.* मु0अ0सं0-316/21 धारा-307 भादवि0 थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।

*3.* मु0अ0सं0-317/21 धारा-4/25 आयुध अधि0 थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।

*4.* मु0अ0सं0- 638/22 धारा- 395/412 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी का विवरण :–*

• *कुल 01 करोड़ 01 लाख 40 हजार रुपये नकद (लूटे गये व मु0अ0सं0- 638/22 धारा- 395/412 भादवि से सम्बन्धित)*

• *02 बडे बैग व 06 छोटे बैग(खाली)*

• *02 तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू*

• *01 लोहे का एक पाईप (घटना मे प्रयुक्त)* 

• *01 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (घटना में प्रयुक्त)* 

• *01 यामाहा आर-15  मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (लूट के पैसो से खरीदी गयी)*

• *02 मोबाइल फोन (लूट के पैसों से खरीदे गए)*


*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में यह ज्ञात हुआ है कि वादी कपडे की दुकान के साथ साथ वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर का कार्य भी करते थे। अभियुक्त दानिश उपरोक्त वादी अर्पित की अंसारी रोड स्थित कपडे की दुकान के बगल में इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर काम करता था, जिसे वादी द्वारा स्कूटी से घर से दुकान पर पैसे लाने व ले जाने की पूर्ण जानकारी थी। अभियुक्त दानिश द्वारा अपने साथी सुहैल को यह बात बताई कि अर्पित बग्गा स्कूटी पर बैग में काफी रुपये लेकर दुकान पर आता जाता है । सुहैल ने अपने साथी उजैफा को दानिश से मिलवाया तथा उजैफा द्वारा अभियुक्तगण विकास, अक्षित  व कुलदीप को साथ लेकर उपरोक्त सभी अभियुक्तगण द्वारा जीआईसी ग्राउण्ड में इकट्ठा होकर लूट की योजना बनायी। दिनांक 05.10.2022 को अभियुक्त शुभम द्वारा वादी की रैकी की गयी तथा अभियुक्तगण कुलदीप, अक्षित,विकास तथा उजैफा द्वारा अंसारी रोड पर शंकर स्वीटस के सामने स्कूटी सवार अर्पित जग्गा पर रॉड से हमला कर स्कूटी पर रखे नोटो से भरे दो बैगो को लूटकर भाग गये थे। अभियुक्तगण सुहैल व दानिश योजना के तहत घटनास्थल के आस-पास मौजूद रहकर निगरानी कर रहे थे । अभियुक्तगण द्वारा लूटे गये कुछ पैसे आपस में बांट लिये थे तथा अभियुक्त अक्षित द्वारा लूट के पैसों से R15 मोटरसाइकिल खरीदी गयी थी। बरामद स्पलैण्डर मोटरसाइकिल से लूट की घटना को कारित किया गया था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा घटना का अनवारण करने वाली टीम को नकद 25,000/- रुपये से पुरुस्कृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...