मुजफ्फरनगर । छपार पुलिस टीम द्वारा काली नदी पुल के खामपुर रोड पर चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ मे 02 बदमाश दबोच लिये गये। मोटर साईकिल सवार द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से की गई फायरिग करने पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिग मे अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर व मुबारिक पुत्र मौ0 सत्तार पुत्र निवासी ग्राम लढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर के पैर मे गोली लग जाने से घायल अवस्था मे दोनो अभियुक्तो को 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल डिस्कवर रंग लाल के साथ गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु शीघ्रता से जिला अस्पताल मे दाखिल कराया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा से पूछताछ के दौरान द्वारा थाना हाजा के ग्राम खुड्डा मे हुई हत्या सहित डकैती की घटना का इकबाल किया है इसके अतिरिक्त दोनो अभियुक्त द्वारा बताया कि दिनाक 17/18.09.22 की रात्रि मे भगवानपुर मे फैक्ट्री के पास शीशा भरी पिक-अप गाडी को चोरी कर लिया था जिसमें एक लेपटाप भी था, जिसकी पुष्टि हेतु थाना प्रभारी भगवानपुर जनपद हरिद्वार के मोबाईल नं0 9411112833 पर वार्ता की तो बताया कि थाना भगवानपुर पर मु0अं0सं0- 819/22 धारा-457/380 भादवि पंजीकृत है ।अभियुक्तो के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस तथा 01 एक चोरी की मोटरसाईकिल डिस्कवर रंग लाल बरामद की गयी । अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु0नगर के द्वारा 15000/-रूपये का पुरूषकार घोषित होने के उपरान्त फरार चल रहा था । अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द सहारनपुर (15000/-रू ईनाम) व मुबारिक पुत्र मौ0 सत्तार पुत्र निवासी ग्राम लढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर बताए गए हैं।
उनसे 2 तंमचे 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और एक चोरी की मोटर साईकिल डिस्कवर रंग लाल बरामद की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें