मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया 'वृहद रोजगार मेले' का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने 'वृहद रोजगार मेला' का शुभारंभ कर प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित कर अभ्य र्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। 

"युवा हो सफल, प्रदेश हो सबल" के सपने को साकार करने हेतु आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में 'वृहद रोजगार मेला' का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने दीप प्रज्वलित करके किया उसके बाद उन्होंने कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाभनों के सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया व रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यकर्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। 


मंत्री कपिल देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हे आत्मनिर्भर तथा रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा हैं तकनीकि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए सभी जनपदों की आईटीआई में नियमित रूप से रोजगार मेले, अप्रेंटिंस मेला, प्लेसमेंट डे आदि आयोजित किये जा रहे है। 

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बेटियों के लिए बेटियां पढ़े और आगे बढ़े का नारा दिया है। जिसे प्रदेश सरकार पूरी लगन से पूरा कर रही है। बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ उनको विभिन्न तकनीकि ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री की मिशन रोजगार योजना के तहत सरकार के द्वारा लोगो को रोजगार दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है तथा कौशल विकास एवं आई0टी0आई0 में उद्योगों के साथ डी0एस0टी0 के माध्यम से प्रशिक्षण को उद्योगों के अनुरूप तैयारकर समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर विश्वास रखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करे। जिस भी कम्पनी में आपका सेलेक्शन हो वहां पर पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि पानी तथा बिजली का सदुपयोग उसका दुरूपयोग न करे।  आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में काम करना चाहिए जिससे कि रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वहलना मंदिर समिति अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश जैन, आई आई ए के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अश्वनी खण्डेलवाल, सचिव व उद्योगपति मनीष भाटिया, आई आई ए जिलाध्यक्ष विपुल भटनागर, नवनीत कुच्छल, रोहित तायल, आई टी आई प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर संदीप कुमार, पी ओ डूडा सतीश गौतम, जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, डी एस टी ओ अशोक कुमार,  बी डी ओ सदर नेहा शर्मा, लेबर निरीक्षक शाहिद अली, गणमान्य व्यक्ति, अभ्यकर्थियों एवं प्रशिक्षानार्थी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...