मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई प्रथम पाली की परीक्षा।
जनपद में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा में 3845 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) के लिए मुज़फ्फरनगर में कुल 12288 अभ्यर्थी थे। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया गया है।
जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के द्वारा जनपद में संचालित हो रहे प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) के निरीक्षण के संदर्भ में चौ0 छोटू राम इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनेआवश्यक दिशा निर्देश कक्ष निरीक्षकों को दिए। निरीक्षण के समय सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी और कहीं, किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी संचालन की स्थिति, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने दायित्वों को शत-प्रतिशत पालन करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़-संकल्पित है तथा परीक्षा बाधित करने वाले एवं कदाचार करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अधीन कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें