गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

व्यापारियों ने डीएम को मुज़फ्फरनगर की जनसमस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

 


 मुज़फ्फरनगर।  डीएम कार्यालय पर आज संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन डीएम चंद्रभूषन सिंह को मुजफ्फरनगर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के संबंध में एक ज्ञापन सोपा ओर मांग उठाई की इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए

1.मुजफ्फरनगर शहर व नई मंडी में जगह-जगह सड़कों पर काफी गड्ढे हो रहे हैं और सड़क टूटी हुई है उनका पुनर्निर्माण करवाया जाए

2. त्योहारों के कारण शहर में सभी जगह लाइट की व्यवस्था करवाई जाए 3.रुड़की रोड जो डिवाइडर बनाए गए हैं उनके पास में ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे हैं जिसके कारण आने जाने वालों को परेशानी खानी पड़ती है दुर्घटना का खतरा बना हुआ रहता है उन्ह बिजली के खम्बो को व टांस्फारमर उचित जगह लगवाया जाए

4. सड़कों पर डिवाइडर वही लगाए जाए जहां सड़क की चौड़ाई एक्साइड 14 फुट से अधिक हो जिससे आवागमन सही हो

5.आगे कोहरे का मौसम सर्दी का मौसम की शुरुआत है डिवाइडर पर अच्छी क्वालिटी के रिफ्लेक्टर लगाए हैं जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए 6.भोपा रोड पर पचेंडा लिंक रोड जिस पर बड़े वाहनों की आवाजाही काफी है जिस पर दो-दो फुट गहरे गड्ढे हो रहे हैं उस सड़क का निर्माण बार-बार हमारे अनुरोध करने नहीं हो रहा है उस सड़क का निर्माण करवाया जाए 

7.बालाजी मंदिर चौराहे पर जहां डिवाइडर लगाए गए हैं उधर एक्साइड कूड़ा डालते है जिसकी वजह से वहां पर आवारा पशु भी रहते हैं इसी कारण से सड़क पर जगह कम बचती है और दुर्घटना होने का कारण बना रहता है

8.शहर के सोन्दर्य करण के लिए अपने कुछ गणमान्य लोगो के साथ एक कमेटी बनाई गई थी जोकि एक मीटिंग के पश्चात कोई मीटिंग नही बुलाई गई अतः आपसे निवेदन है कि उस कमेटी को भी सक्रिय किया जाएं जिससे कि शहर का सौंदर्य करण हो सके

विश्वास है कि निम्नांकित समस्याओं पर आपके द्वारा गहनता से विचार करते हुए अपने स्तर से आवश्यक निर्देश निर्गत करने की कृपा करें अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, संयोजक सतपाल सिंह मान राकेश त्यागी बलविंदर सिंह पवन वर्मा सुनील ग्रोवर रवि शर्मा रमन शर्मा सुखबीर सिंह विक्की चावला एडवोकेट शलभ गुप्ता जयवीर सिंह सुरेंद्र मित्तल सचिन शर्मा अंकुर गुप्ता मोहम्मद नदीम मोहम्मद सलीम आदि व्यापारी मौजूद रहे




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...