शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

नवंबर में हो जाएंगे यूपी में निकाय चुनाव


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव कब होंगे इस पर सबकी नजर है। माना जाता है नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां आगामी 20 अक्तूबर के बाद और रफ्तार पकड़ेंगी। माना जा रहा है कि नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों के लिए गतिविधियां बढ़ा दी हैं। आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं कि 20 सितम्बर से चार अक्तूबर  तक नवसृजित, सीमा विस्तारित, उच्चीकृत निकायों में वार्डवार वोटरों के स्थानांतरण की कार्यवाही पूरी की जाए।

इसके बाद पांच अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक मतदान केन्द्र, पोलिंग बूथ पर नियुक्त बूथ लेबल आफिसर द्वारा वार्डवार स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन और अपने से संबंधित पोलिंग बूथ के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन कर वृद्धि, शुद्धि या नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर तक वोटर लिस्ट के इस पुनरीक्षण का काम पूरा हो जाने के बाद दावे और आपत्तियां मांगे जाएंगे। फिर उनका निस्तारण किया जाएगा। उसके बाद वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। इस बार अनुमान है कि नगरीय निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट करीब साढ़े चार करोड़ वोटरों की हो जाएगाी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...