मुजफ्फरनगर , रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं संबंधित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में दशहरा ग्राउंड गांधी कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर प्रदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
रक्तदान शिविर की खासियत यह रही कि रामलीला में राम ,लक्ष्मण हनुमान ,रावण कुंभकरण के पात्र निभाने वाले सभी कलाकारों ने अपनी वेशभूषा में ही रक्तदान कर आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक किया राम का रोल निभा रहे कलाकार नितिन अरोरा ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से निरंतर समर्पित युवा समिति के साथ दशहरे पर रावण वध के बाद रक्तदान करते आ रहे हैं जिस से प्रेरणा लेकर कई लोग प्रतिवर्ष रक्तदान अभियान से जुड़ते हैं आज भी रक्तदान शिविर प्रथम बार रक्तदान करने वालों की संख्या काफी अधिक रही कुल मिलाकर लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया
शिविर संयोजक शिवम चौहान ने बताया शिविर में लगभग 80 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था लेकिन मेला स्थल पर अत्यधिक भीड़ होने कारण व्यवस्थाओं के चलते रूटीन के रक्त दाताओं को रक्तदान से मना किया गया व अगले शिविर में आमंत्रित किया गया है
समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ गांधी कॉलोनी रामलीला कमेटी के निर्देशक विकास आहूजा, चेयरमैन अनिल धमीजा व सभी कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की जिनके प्रयास से रक्तदान शिविर आयोजित हो सका और आम जनता तक दशहरा मेले के माध्यम से रक्तदान की चेतना फैलाई जा सकी ।शिविर को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति श्री राम लीला समिति ,श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें