रविवार, 16 अक्तूबर 2022

लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य ने आयोजित किया दिपावली मिलन समारोह


मुजफ्फरनगर। लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य की टीम द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया। क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों का क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने स्वागत किया तो वहीं कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया, जिसका सभी सदस्यों ने परिवार के साथ आनन्द लिया।

लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के द्वारा दीपावली समारोह का आयोजन हर्ष और उल्लास के बीच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के चेयरमैन नवीन जैन और अमित मित्तल के द्वारा किया गया, जबकि संचालन एमजेएफ गिरीश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने की। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में सुनील कुमार जैन ने कहा कि आज यह हर्ष का विषय है कि हम सभी मिलकर यहां पर दीपावली पर्व को एक सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मना रहे हैं। त्यौहारों को संदेश भी यही है। उन्होंने कार्यक्रम में क्लब से जुड़े नये सदस्यों का क्लब परिवार में स्वागत किया। इस कार्यक्रम को रोमांचक और यादगार बनाने के लिए क्लब के पदाधिकारियों द्वारा महिला और पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया। इसके साथ ही क्लब के द्वारा भविष्य में प्रस्तावित कई प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी विचार विमर्श करते हुए चर्चा की गयी।


इस अवसर पर प्रसि( उद्योगपति अंकित बिन्दल ने गांव जटमुझेडा में 30 अक्टूबर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराने का ऐलान किया। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों और परिवार के लोगों से इस शिविर का सफल बनाने के लिए इसमें सहयोग करने और भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में उद्योग पति अनिल बिन्दल के द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव सुलेख मित्तल एवं कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक शर्मा, नीरज कुमार गौतम, राजकुमार त्यागी, तरूण गुप्ता, पराग, अजय गर्ग आदि का भरपूर सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...