प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और सभासद विकल्प जैन के नेतृत्व में संयुक्त समाजसेवी टीम ने गांधीनगर पुलिस चौकी पर दर्ज कराया मुकदमा
मुजफ्फरनगर, 3 अक्टूबर। स्कूल प्रबंधक के पुत्र द्वारा एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि पीडित लडकी के पिता की ओर से पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। जब इस बात की जानकारी सभासद विकल्प जैन को मिली तो उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को अवगत कराया। बाद में संयुक्त समाजसेवी टीम ने गांधीनगर पुलिस चौकी पर पहुंचकर पीडित पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जल्द से जल्द लडकी को बरामद करने का भरोसा भी दिलाया है।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 13 वर्षीया लडकी निकट ही स्थित एक स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है। बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधक का पुत्र उक्त नाबालिग लडकी से स्कूल में बातें किया करता था और उसने लडकी के घर का मोबाइल नम्बर भी ले लिया, जिस पर वह उल्टे-सीधे मैसेज भेजता था तथा कॉल करके उससे बातें भी किया करता था। लडकी के परिवारजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक का पुत्र गत रात्रि शादी का झांसा देकर उनकी नाबालिग लडकी को कहीं भगा ले गया है। लडकी के पिता ने जब इस सम्बन्ध में गांधीनगर पुलिस चौकी पुलिस को तहरीर दी तो आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस सम्बन्ध में जब सभासद विकल्प जैन को जानकारी दी गई तो उन्होंने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को मामले से अवगत कराया। बाद में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और सभासद विकल्प जैन संयुक्त समाजसेवी टीम, जिसमें के.पी. चौधरी, भरत वीर प्रधान आदि शामिल थे, के साथ गांधीनगर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाकर पीडित पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया। संयुक्त समाजसेवी टीम ने पुलिस को चेतावनी दी कि लडकी को जल्द से जल्द बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द किया जाये और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। संयुक्त समाजसेवी टीम के तेवर देख पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि लडकी को जल्द से जल्द बरामद कर लिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें