बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर में सस्ते और घटिया सामग्री के बारूद से हो सकती थी बड़ी घटना, देखे विडियो




 मुजफ्फरनगर । जीआईसी ग्राउंड में आज बड़ी घटना घटने से बच गयी हुआ ये की रावण दहन के दौरान पटाखों की चिंगारियां चारो तरफ फैलने लगी जिसके कारण लोग आग लगने की शंका से सहम कर इधर उधर भागने लगे जिनमे पुलिस कर्मी भी शामिल थे लोंगो में अफरा-तफरी मंच गयी गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नही होने पाई अन्यथा अनर्थ हो सकता था। 

बताया जा रहा है कि श्री राम सेवा दल द्वारा हर वर्ष दशहरे के मेले का आयोजन किया जाता है, परंतु इस बार व्यवस्थाओं को चौपट रखते हुए सस्ते व हल्के बारूद का इस्तेमाल रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों में किया गया। जिसकी वजह से आज गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के मैदान में कई लोग झुलसने के बचे तथा यह घटना एक बड़ी घटना का रूप भी ले सकती थी। सबसे बड़ी बात जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार मेला स्थलों का निरीक्षण कर मेला के आयोजनकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से एवं अच्छे बारूद से पुतला को दहन करने की बात अच्छी तरीके से समझाई गई थी, परंतु श्रीराम सेवादल द्वारा अपनी मनमानी करते हुए सस्ते एवं हल्के बारूद का इस्तेमाल कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...