गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

महिला सिपाही आत्महत्या प्रकरण में छपार थाने के सिपाही और उसके परिवार पर रिपोर्ट दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। महिला सिपाही के आत्महत्या प्रकरण में छपार थाने में तैनात सिपाही, उसकी मां व पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। महिला सिपाही के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। 9 अक्टूबर को महिला सिपाही का शव उसके सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला था।


नई मंडी सीओ की पेशी में तैनात महिला सिपाही छपार थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में रह रही थी। 9 अक्टूबर को महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला सिपाही के आवास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने दरवाजा तोडकर शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। महिला सिपाही के भाई आदेश यादव निवासी सम्भल रोड थाना बहजोई ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया छपार थाने में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने उसकी बहन को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध भी बनाए। जब उसे पता चला कि मुकेश शादीशुदा है तो उसने अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कही। आरोप है कि सिपाही की पत्नी व मां के द्वारा उसकी बहन को मानसिक रुप से परेशान किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिपाही व उसकी मां व पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...