बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के सामने ही भिड़े भाकियू गुट


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आयोजित किसान समाधान दिवस में उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। मौके की नजाकत देख एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह बहादुर मंच से उतरकर दोनों गुटों के बीच पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों पर वर्चस्व की लड़ाई का आरोप लगाया। इसके बाद टिकैत के पदाधिकारियों ने धर्मेंद्र मलिक को जिला अधिकारी का सलाहकार बताते हुए सरकारी यूनियन होने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। बाद में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जैसे तैसे स्थिति को संभाल लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...