रविवार, 2 अक्तूबर 2022

डा.मिताली सिंघल के हिस्टो पैथालोजी एवं साइकलाॅजी सैन्टर का हुआ शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर। महावीर चैक स्थित स्वरूप स्कवायर मे डा.मिताली सिंघल के हिस्टो पैथालोजी एवं साइकलाॅजी सैन्टर का शुभारम्भ वरिष्ठ चिकित्सक डा.प्रदीप सिंघल ने किया। डा.मिताली ने बताया कि उनकी पैथाॅलाजी सैन्टर शहर मे चल रही अन्य पैथालाॅजी सैन्टर्स से एकदम भिन्न है। उन्होंने बताया कि रसौली कैन्सर, लीवर जैसे शरीर के विभिन्न अंगो की अंदरूनी जंाच जिसके लिए पहले दिल्ली जैसे बडे शहरों मे जाना पडता था। उन सभी गंभीर बिमारियों की जंाच अब उनके मुजफ्फरनगर क्लीनिक पर हो जायेगी जहां पर गंभीर बिमारियों की चिकित्सा होने से पूर्व उनकी स्पष्ट जानकारी मिल सके। इस अवसर पर ईवान हाॅस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अनुभव सिंघल ने बताया कि हिस्टो पैथालाॅजी आधुनिकतम तकनीक पर आधारित जंाच प्रक्रिया है। जिससे रोग का सही परीक्षण हो जाता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश खासकर मुजफ्फरनगर शहर मे अपनी तरह का यह पहला सैन्टर है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा.आर.बी.सिंह, डा.एस.सी.गुप्ता, डा.तारा चन्द, डा.मनीष गुप्ता, डा.रामानी, डा.सुनील जैन, डा.दीपक गोयल, डा.आमोद कुमार, डा.देशबन्धु गौतम, वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण अरोरा, रैनबैक्सी से डा.मुकेश अरोरा, डा.ईश्वर चन्द्रा, डा.संदीप, राजीव जैन, एडवोकेट एवं सीएस आलोक कुच्छल, वेदान्ता बैंकेट हाल के मालिक चंदन अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य भूदेव ंिसह, सिल्वर टोन पेपर्स से अमित गर्ग आदि गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...