शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

कडी सुरक्षा में हुई पीईटी परीक्षा, एडीएम ई नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) आज यानी शनिवार से शुरू हो गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। 

पश्चिमी यूपी के जिलों में दो दिन होने वाली इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले में पहले दिन 24 परीक्षा केंद्रों पर 24 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने के लिए पहुंचे। कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा कराई गई। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों का उड़नदस्तों ने चेकिंग अभियान भी चलाया। एडीएम ई नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम प्रशासन ने जीआईसी व डीएवी इंटर कॉलेज व ग्रेन चेम्बर इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया वही तीनों कॉलेज के प्रधानाचार्यों से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 

उधर, सुबह करीब आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। एक पाली में करीब 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस की निगरानी में ही परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचे। 

बता दें कि सहारनपुर में 19 केंद्रों पर 35,616 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बिजनौर में 20 केंद्रों पर करीब 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे । वहीं बागपत में 30 केंद्रों पर करीब 50 हजार 292 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। इसके लिए 1530 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...