मुजफ्फरनगर । पचैंण्डां रोड़ स्थित "विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज" के मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों द्वारा आज प्रातः 9 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से मनोकामना पूर्ति हेतु लगभग 6 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परम्परागत "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज शरद पूर्णिमा के विशेष पावन पर्व पर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर शामली रोड़ के पंडित जी द्वारा विधिवत पूजन अर्चना के साथ किया गया।
मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा के लिए एक विशेष ध्वजा तैयार की गई जिसमें श्री हनुमान जी महाराज स्वयं विराजमान रहे । विशेष ध्वजा को रजत छत्रों द्वारा सुसज्जित किया गया। ध्वजा यात्रा पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत भक्तजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया। यात्रा में शामिल श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादारों, महिला सेवादारों तथा युवा सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया गया ।
मुजफ्फरनगर के श्रृद्धालु भक्तजनों द्वारा ध्वजा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें