शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया नगर पालिका खतौली में वार्डो के परिसीमन एवं रैपिड सर्वो के कार्य का परीक्षण



मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर पालिका खतौली में वार्डो के परिसीमन एवं रैपिड सर्वो के कार्य का परीक्षण किया गया।

अवगत कराना है कि प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के प्रयोजनार्थ नगर निकायों के परिसीमन रैपिड सर्वे एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अवधारण हेतु सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ प्रभारी अधिकारी नगर निकाय  नरेंद्र बहादुर सिंह ने आज दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय के साथ नगर पालिका परिषद खतौली पहुँचकर अधिशासी अधिकारी एवं अन्य पालिका कर्मियो के साथ नगर के परिसीमन, रैपिड सर्वे इत्यादि कार्यों का परीक्षण किया। परिसीमन के कार्यों को समय से पूर्ण न करने तथा धीमी गति से कार्य होने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने शासन की मंशा से अवगत कराते हुए बताया कि उक्त कार्य नगर निकाय निर्वाचन 2022 से पूर्व समाप्त कर शासन को अवगत कराना है। उक्त कार्य शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी । साथ ही उपजिलाधिकारी खतौली को नियमित रूप से कार्यो की समीक्षा के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...