बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर में बिजली दफ्तर पर महिला का हंगामा

 


मुजफ्फरनगर। रोहाना बिजलीघर के जेई और कर्मचारियों के द्वारा एक महिला का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस महिला पर करीब 80 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है। बिजली कनेक्शन कटने के बाद महिला चार हजार जमा कराने के लिए रोहाना बिजलीघर पर पहुंची। आरोप है कि कर्मचारियों ने चार हजार रुपए जमा नहीं किए। इस पर महिला ने बिजलीघर में हंगामा कर दिया। वहीं छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए महिला ने एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। जिसकी वीडियो वायरल हो गई।

पावर कारपोरेशन के द्वारा बडे बकायेदारों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राजस्व वसूलने में लगे हुए है। इस दौरान बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे है। रोहाना बिजलीघर के जेई और कर्मचारियों के द्वारा दो अक्टूबर को रोहाना निवासी एक महिला का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस महिला पर करीब 80 हजार रुपए बिजली का बिल बकाया बताया जा रहा है। बुधवार को महिला दो युवकों के साथ रोहाना बिजलीघर पर पहुंची। उसने कर्मचारियों से कहा कि उसके पास वर्तमान में चार हजार रुपए है। यह पैसे जमा कराते हुए उसका बिजली कनेक्शन जोड दिया जाए। आरोप है कर्मचारियों ने बकाया बिल के सापेक्ष उक्त धनराशि कम होने के कारण जमा करने से इंकार कर दिया। इस पर महिला ने बिजलीघर में हंगामा कर दिया। इस दौरान महिला ने कम्प्यूटर कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर दी। महिला का आरोप है कि कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। रोहाना बिजलीघर में हुई कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...