लखनऊ। यूपी में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहने की भविष्यवाणी की गई है। कई जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अब स्कूलों के साथ ही उच्च शिक्षा संस्थान यानी कॉलेज भी बंद रहेंगे। शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि जिलाधिकारी की तरफ से यदि स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी होता है तो यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर भी लागू होगा।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेश उच्च शिक्षा के संस्थानों पर भी लागू होंगे। कई जिलों में भारी बारिश के कारण 11 अक्तूबर को स्कूल बंदी के आदेश जारी किए गए हैं। फिलहाल लखनऊ, गोंडा और मुरादाबाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा बरेली, आगरा और बुलंदशहर में 12 वीं तक के स्कूल-कॉलेज पहले ही मंगलवार तक बंद रखने की घोषणा हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें