रविवार, 2 अक्तूबर 2022

समाजसेवी टीम ने मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग को लेकर किया रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर। संयुक्त समाजसेवी टीम ने मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने मांग को लेकर रामपुर तिराहा पर प्रदर्शन किया और उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों को ज्ञापन पत्र देकर शीर्ष नेतृत्व से कार्यवाही की मांग की। संयुक्त समाजसेवी टीम ने रामपुर तिराहा पर इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। इस अवसर पर रामपुर तिराहा शहीद स्मारक के गेट पर हुए प्रदर्शन में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, इसका कारण यह है कि मुजफ्फरनगर न तो सही तरीके से उतर प्रदेश में ही है और न ही एनसीआर में है, इसलिए मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल किया जाए, क्योंकि एनसीआर में होने से मुजफ्फरनगर का नुकसान हो रहा है। इस अवसर पर केपी चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी आज 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा पर शहीद स्मारक पर एक विशाल प्रदर्शन किया और उत्तराखंड सरकार के जनप्रतिनिधि को मांगपत्र भी सौंपा गया। उन्होंने मांगपत्र में कहा कि निजी वाहन मालिको को दस वर्ष में ही अपने वाहन नहीं चलाने दिया जा रहा है, जबकि उत्तराखंड में बीस साल तक वाहन चला सकते हैं, इसी कारण एनसीआर में शामिल होने से वाहन चलाने में भी दिक्कत हो रही है। इस अवसर पर भारतवीर प्रधान ने कहा कि यदि मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल नहीं किया जाता है तो शहीद स्मारक को भी रामपुर तिराहा पर नहीं रहने दिया जाएगा। प्रदर्शन में नवीन कश्यप ने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए गांवों में भी प्रचार किया जाएगा। प्रदर्शन में केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, शांतनु प्रताप, मुन्नू कश्यप, राजेंद्र कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, आयुष धीमान, सुनील शर्मा, रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे



पवन अग्रवाल

जनता टीवी

मुज़फ्फरनगर

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...