मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

थोक एवं खुदरा दवा व्यापारियों से बिल पर व्यापार करने कि की अपील


मुजफ्फरनगर । जिला परिषद बाजार में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दवा व्यापार में आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें संरक्षक डॉ आर के गुप्ता ने थोक दवा विक्रेताओं से अपील की, कि सभी दवा थोक विक्रेता लाइसेंस धारी मेडिकल स्टोर को ही  बिल पर दवा  दें, चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने कहा कि जिला परिषद मार्केट में आए दिन बाहर की टीम हमारे दवा व्यापारियों से आकर पूछताछ करती हैं और वह लोकल ड्रग इंस्पेक्टर को साथ नहीं रखती इसलिए जिला प्रशासन से हमारा अनुरोध है कि जब भी कोई बाहर की टीम आए तो लोकल ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति होनी आवश्यक है। जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा की ऑनलाइन दवा व्यापार दवा व्यापारियों का हक ले रहा है, एवं ऑनलाइन दवा व्यापार के लिए कोई नियमावली नहीं बनी हैं, लेकिन हमारे दवा व्यापारियों पर आए दिन नए नए नियम लागू होते जा रहे हैं, 15 अगस्त को लखनऊ औषधि प्रशासन द्वारा जो पत्र जारी हुआ है उसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  हमेशा से नशा माफियाओं के खिलाफ कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा, लेकिन जिला प्रशासन से अनुरोध है कि 95% हमारा दवा व्यापारी सही कार्य करता है उसको अनावश्यक परेशान ना किया जाए, पांच परसेंट जो नशे का कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, महामंत्री संजय गुप्ता ने कहा जो अवैध मेडिकल (बगैर लाइसेंस) स्टोर चल रहे हैं उन पर प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, संगठन के पदाधिकारियों ने माननीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की, सभा में मुख्यता सुरेंद्र गर्ग, सुबोध जैन, सुधीर त्यागी, कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा सतीश तायल दिव्य प्रताप सोलंकी पंकज तनेजा मयंक बंसल सचिन त्यागी अभिषेक वालिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...