मुजफ्फरनगर । प्रदूषण के मामले मुज़फ्फरनगर देश भर में तीसरे नंबर पर है। धारुहेडा पहले और मानेसर दूसरे स्थान पर है।
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के जारी बुलेटिन में देश के छह सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से तीन पश्चिम उप्र के थे। मुजफ्फरनगर तीसरे और बुलंदशहर चौथे और मेरठ छठे स्थान पर रहा। बरसात के बाद भी मेरठ में नमी स्तर उच्च बना हुआ है। शनिवार को आदृता का अधिकतम प्रतिशत 95 और न्यूनतम प्रतिशत 54 रहा। निर्माण कार्य की धूल और वाहनों का धुआं वातावरण के निचले स्तर पर बना हुआ है।
शहर एक्यूआइ
धारुहेड़ा 286
मनेसर 246
मुजफ्फरनगर 228
बुलंदशहर 226
कोप्पल 218
मेरठ 217
फिरोजाबाद 217
कुरुक्षेत्र 211
गुरुग्राम 213
हापुड़ 205
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें