मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा पर तीर्थनगरी शुकतीर्थ में जिला पंचायत की ओर से आयोजित किये जाने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भवन में बैठक कर आगामी 5 नवम्बर से 9 नवम्बर तक होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।
तीर्थनगरी शुकतीर्थ में जिला पंचायत के द्वारा कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन किया जाना है जबकि मुख्य स्नान 8 नवंबर को होगा। बैठक में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र तोमर ने बताया कि मेले के लिए 33 लाख 65 हजार रुपये का बजट रखा गया है। बैठक में लोक निर्माण, वन, स्वास्थ्य, पशुपालन, नगर पंचायत, विद्युत, एमडीए, पुलिस व प्रशासन विभाग को तैयारी में जुटने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। सीडीओ संदीप भागिया, एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मेले में निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जायेंगे। गंगा घाट पर गोताखोर, नाव, पीएसी मोटर बोट की व्यवस्था रहेगी। साथ ही भैंसा बोगी दौड व शराब पर सख्त पाबंदी रहेगी तथा सफाई व्यवस्था के लिए पहली बार डम्पिंग ग्राउंड की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने कहा कि मेले में गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मेला ग्राउंड को बडा करने व मेले को और अधिक भव्य बनाने तथा मेले में सांस्कृतिक, खेलकूद व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। लापरवाही बरतने वाले विभागों के खिलाफ शासन से सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद अधिकारियों ने गंगा घाट व मेला ग्राउंड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में रेंजर सिंहराज सिंह पुण्डीर, प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह रावत, बीडीओ राम आशीष, ईओ सुरजीत कुमार गौतम, एडीओ पंचायत चन्द्रप्रकाश शर्मा, अमित राठी, अक्षय कुमार, प्रधान राजपाल सैनी, डॉ. महकार सिंह, डॉ. अर्जुन सिंह, प्रदीप निर्वाल, पं. विनोद शर्मा, देवेन्द्र आर्य, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें