मुजफ्फरनगर । परिवर्तन संस्था के द्वारा मियावाकी तकनीक से किए गए 40 हजार पौधों के वनारोपण का लोकार्पण कार्यक्रम बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगों से सहयोग से किया गया।
मुख्य अथिति मत्स्य नाथ त्रिवेदी (जिला विकास अधिकारी) ने बेगराजपूर इंडस्ट्रियल एरिया में मियावकी विधि द्वारा किए गए वनारोपण की सराहना की और कहा कि यह समाज के लिए एक मिसाल है और जिस तरह से यहां पर पेड़ों का रोपण किया गया है उसी तरह जिले के विभिन्न स्थानों एवं गांव व नदी के किनारों पर भी पेड़ों का रोपण मियावाकी विधि द्वारा किया जाएगा ।
परिवर्तन संस्था के अध्यक्ष कुश पुरी ने 40,000 वृक्षों के वनारोपण के लिए उधमियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा कि आप के प्रयास एवं सहयोग से ही यह कार्य पूर्ण हो पाया है उन्होंने अंकित सिंह (RO Polution) एवम उनकी टीम को भी साधुवाद दिया। कुश पुरी ने कहा कि 2019 से बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया एवम् अन्य क्षेत्रों में विजय फाउंडेशन के द्वारा अब तक 40000 वृक्षों का रोपण किया जा चुका है। कुश पुरी एवम सभी अधिकारी व उधमियों ने विजय फाउंडेशन के अथक प्रयास कि सराहना की। इस दौरान सहयोगी उद्योगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विजय फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों का आभार व्यक्त किया एवं आशा की कि आगे भी आने वाले वर्षों में उद्योग एवं सरकार का सहयोग मिलता रहेगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में शमा सिंह (ब्लॉक डोवलैपमेंट ऑफिसर), सुशील अरोड़ा(प्रशानिक अधिकारी), आई.आई.ए के पूर्व महा सचिव अश्वनी खंडेलवाल, नवीन जैन, पंकज मोहन गर्ग, नईम चांद, सुधीर गोयल,रविंद्र शर्मा (G.M.D.S.M.Sugar Mill) एवम आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें