मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों आगामी त्यौहारों का सीजन चल रहा है जिसके चलते बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, वही मुज़फ्फरनगर के सर्राफा बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर सर्राफा व्यापारी की दुकान पर दो बुर्खेधारी महिलाओं ने सोने से भरी 12 अंगूठियों के एक डिब्बे पर हाथ साफ कर इलाके में सनसनी फैला दी। सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल मामला नगर कोतवाली के सर्राफा बाजार का है, जहाँ दो बुर्खेधारी महिलाओं ने मयंक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर पहुँचकर अंगूठी लेने के बहाने से व्यापारी के साथ आंख मिचौली खेलते खेलते सोने की अंगूठियों से भरा एक डिब्बे पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गयी। लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी में बुर्खाधारी चोरनियों की ये करतूत कैद हो गयी। वही घटना का पता तब चला जब व्यापारी ने अगले दिन दुकान में अंगूठी का एक डिब्बा कम पाया तो सीसीटीवी चेक किये और इसकी शिकायत पुलिस को की। आपको बता दें अंगूठी के डिब्बे में सोने की 12 अंगूठी थी जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरनियो कि तलाश शुरू कर दी है, इस घटना पर पुलिस के अधिकारी की माने तो 5 अक्टूबर को सर्राफा व्यापारी की दुकान में घटना हुई थी जिसके बाद 9 अक्टूबर को उन्हें जानकारी हुई इस चोरी की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और अब जल्द ही पुलिस इस घटना का खुलासा करने का दावा कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें