बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही में 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक 

 मुजफ्फरनगर। नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने पर एसडीएम सदर परमानंद झा ने कार्रवाई करते हुए 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक लगा दी है। इन टीचर और आंगनवाडी के द्वारा अभी तक बीएलओ का कार्य शुरू नहीं किया गया है।

निकाय चुनाव के लिए बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। बीएलओ को घर घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना है। इस कार्य के लिए सैकडों टीचर और आंगनवाडी की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। अधिकांश टीचर और आंगनवाडी ने बीएलओ का कार्य शुरू नहीं किया है। इस मामले में एसडीएम सदर ने समीक्षा करते हुए बीएलओ का कार्य शुरू न करने वाले शिक्षक और आंगनवाडी को चिन्हित किया है। उन्होंने 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक लगा दी है। एसडीएम सदर के द्वारा अग्रिम आदेशों तक इन बीएलओ के वेतन पर रोक लगाई गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...